"नया साल तुम्हें मुबारक हो"
साथी ने कहा -
अरे !
साल तुमने दिया ही नहीं
यह क्या कह रहे हो ...?
अरे ! नया साल, नया साल
मेरी मां
जब कहती है-
अरे बाबा !
किताब मुबारक हो
वह हमें किताब जरूर देती है
तुमने हमें साल कब दिया.......?
जो कह रहे हो -
"नया साल तुम्हें मुबारक हो"
6 comments:
बिल्कुल !
बेहतर है । नया साल मुबारक हो !
नया साल तुम्हें मुबारक हो।
बाल मन की मोहक प्रस्तुती ।
सुंदर रचना .. आपके और आपके परिवार वालों के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!
नववर्ष की आपको और आपके परिवारजनों और मित्रो को हार्दिक शुभकामना .
सही है!!
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
Post a Comment