Friday, January 1, 2010

अरे ! नया साल, नया साल.....

पड़ोस के बच्चे ने अपने साथी से कहा--
"नया साल तुम्हें मुबारक हो"
साथी ने कहा -
अरे !
साल तुमने दिया ही नहीं
यह क्या कह रहे हो ...?
अरे ! नया साल, नया साल

मेरी मां
जब कहती है-
अरे बाबा !
किताब मुबारक हो
वह हमें किताब जरूर देती है
तुमने हमें साल कब दिया.......?
जो कह रहे हो -
"नया साल तुम्हें मुबारक हो"

6 comments:

अर्कजेश said...

बिल्‍कुल !

Himanshu Pandey said...

बेहतर है । नया साल मुबारक हो !

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

नया साल तुम्हें मुबारक हो।
बाल मन की मोहक प्रस्तुती ।

संगीता पुरी said...

सुंदर रचना .. आपके और आपके परिवार वालों के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!

महेन्द्र मिश्र said...

नववर्ष की आपको और आपके परिवारजनों और मित्रो को हार्दिक शुभकामना .

Udan Tashtari said...

सही है!!




वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-

नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!

समीर लाल