Sunday, August 23, 2009

हरितालिका तीज

आज हरितालिका तीज है
सुना है
माता पार्वती ने इसी दिन
भगवान शंकर की अर्धांगिनी
होने का सौभाग्य पाया
इस परंपरा के अनुसार महिलाएं
रखती हैं व्रत पति के दीर्घायु होने के लिए।

आज की महिला
केवल घर में ही रहने वाली नहीं
कामकाजी भी हैं
उनके लिए यह व्रत
कितना जायज है ?
अब इनकी बराबर की भागीदारी है |
आज का पुरुष
इतना वफादार है क्या ?
इस प्रश्न के आगे
निरुत्तरित हो जाता हूं मैं...............!

7 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत सही!

Arvind Mishra said...

लाख कहिये कोई सुनता भी है ?

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत आभार.
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं-
आपका शुभ हो, मंगल हो, कल्याण हो |

समय चक्र said...

श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाएं

विवेक रस्तोगी said...

बिल्कुल ....

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

badhai ho aap ke naye blog ke liye

हिन्दीवाणी said...

अच्छा लिखा है आपने. बधाई.